देहरादून
Big News: देहरादून RTO ऑफिस नई जगह शिफ्ट, अब यहां होंगे ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी काम…
देहरादूनः आपको अगर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा कोई काम करना है या लाइसेंस बनवाना है तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब देहरादून आरटीओ का ऑफिस शिफ्ट हो गया है। आपको लाइसेंस से जुड़े काम के लिए शहर से करीब 20 किमी दूर आइडीटीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च) झाझरा जाना होगा। मीडिया रिपोर्टस की माने तो अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। सचिव ने इसके लिए 15 मई तक सभी व्यवस्था करने के आदेश भी दिए। जिससे जनता की मुसिबत बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि बड़े शहरों की तर्ज पर देहरादून में भी कड़ी परीक्षा के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस देने की कवायद जारी है। जिसके तहत स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य आइडीटीआर भेज दिया गया था। अब लर्निंग लाइसेंस समेत डुप्लीकेट लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूवल एवं नाम-पता बदलाव का कार्य भी आइडीटीआर झाझरा में होगा। आइडीटीआर हाइवे से करीब चार किमी अंदर है, जिससे यहां तक पहुंचने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जिनके पास अपना वाहन नहीं होगा उनको 20 किमी तक पहुंचने पर दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।
बताया जा रहा है कि हाइवे से आइडीटीआर तक पहुंचने के लिए नहीं है कोई वाहन सुविधा नहीं है। इतना ही नहीं ये हाइवे से अंदर पहुंचने के बीच का चार किलोमीटर का रास्ता सुनसान जंगल से होते हुए गुजरता है। ऐसे में लोगों का पूरा एक दिन डीएल बनाने के लिए लग जाएगा। बताया जा रहा है कि लर्निंग डीएल के लिए आवेदन कर चुके जिन आवेदक को 15 मई या फिर इसके बाद के स्लाट मिले हुए हैं, उनकी मुसीबत बढ़ गई है। विभाग की ओर से साफ्टवेयर में बदलाव कर ऐसे आवेदकों को मैसेज के जरिए सूचित कर सीधे झाझरा बुलाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
