देहरादून
नशे में डूब रही शिक्षा की नगरी राजधानी देहरादून, एक याचिका में खुलासा
देहरादून। नशे में डूब रही विश्व विख्यात द्रोण नगरी का खुलासा एक याचिका में हो गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर विश्व में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में खास पहचान बना चुका देहरादून दिनों दिन नशे में डूब रहा। 14 साल के किशोर से लेकर 30 साल के युवा लगातार नशे की ओर बढ़ रहे हैं।
इस बात का खुलासा एक स्वयं सेवी संगठन द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका में हुआ है। याचिका में बताया गया है कि देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे करीब 33 फीसदी युवा नशे की गिरफ्त में हैं।
राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में 31 फीसदी युवा किसी ने किसी प्रकार का नशा ले रहे हैं।
टेक्निकल, मैनेजमेंट, मेडिकल इंस्टीटयूट ही नहीं स्कूलों के छात्र भी नशे की गिरफ्त में हैं। 14 साल के किशोर से लेकर 30 साल तक के युवाओं को नशे की लत लग रही है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूली शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशक, विश्वविद्यालयों और जिलों के पुलिस अधीक्षकों से इस बारे में जवाब मंगा है।
पूरा गया है कि आखिर उनके स्तर से इस पर अंकुश लगाने के लिए क्या-क्या किया जा रहा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश बनी आफत, चार धाम सहित कई सड़कों पर आवागमन बाधित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें