देहरादून
देहरादून: नियम तोड़ने पर फोटो से भी कटेगा चालान, संभलकर चलाएं वाहन….
देहरादून: राजधानी में ट्रैफिक नियम सख्त होते जा रहे हैं। यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले हो जाएं सावधान। अब जरा संभलकर वाहन चलाएं, कहीं आपको पछताना न पड़े। अगर आपने यातायात के नियम तोड़े तो आप कैमरे में कैद हो जाएंगे और आपका सीधे चालान काट दिया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन की ओर से शुक्रवार से शहर में निगरानी के लिए बाइक का संचालन शुरू किया गया है।
आपको बता दें कि आरटीओ प्रवर्तन ने शुक्रवार से बाइक्स को निगरानी के लिए काम पर लगा दिया है। जिसमें प्रवर्तन टीम का एक सदस्य और एक अन्य कर्मचारी शहर में बाइक से निगरानी रखनी शुरू कर दी है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह जहां भी यातायात के नियम टूटते हुए मिलें, उसकी तुरंत तस्वीर ले लें जाए।
इसमें रेड लाइट जंप करने से लेकर वाहनों में गलत नंबर प्लेट तक शामिल है। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना हो या बिना हेलमेट के बाइक, सभी तस्वीरों में कैद होंगे। इस तस्वीर में तारीख, लोकेशन के साथ ही टाइम भी दर्ज होगा। इन सभी तस्वीरों के आधार पर सीधे चालान काट दिए जाएंगे।
फिलहाल एक बाइक से इसकी शुरुआत की जा रही है। बेहतर नतीजे आने पर ओर बाइकों को भी इसी काम में लगा दिया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा चालान कटवाने के लिए तैयार रहें।
साथ ही लाइसेंस बनवाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। कोविड-19 की बंदिशें हटने के बाद अब आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। एक ओर जहां रोजाना करीब 150 लर्निंग लाइसेंस बनने लगे हैं तो दूसरी ओर रोजाना करीब 150 लाइसेंस रिनिवल और डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने का काम भी हो रहा है।
एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि अब टोकन का कोई सिस्टम नहीं है। जो भी पहले आ रहे हैं, उन्हें लाइसेंस बनवाने का मौका मिल रहा है। उनका मकसद है कि जितना जल्दी हो सके, बैकलॉग खत्म किया जाए। करीब आठ हजार लोग अभी भी लाइसेंस बनवाने के लिए कतारबद्ध हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
