देहरादून
Good News: देहरादून को जाम से मिलेगी निजात, यहां 14.3 किमी पर बनने जा रही फोर लेन रोड…
देहरादूनः राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है। जगह जगह काम चल रहा है। कई काम पूरे भी किए जा चुके है। लेकिन सड़को के गढ्ढे और जाम का झाम अभी भी ज्यों का त्यों है। ऐसे में राजधानी को जाम के झाम से बचाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण की कवायद भी शुरू हो गई है। सहस्त्रधारा रोड के अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। साथ ही जोगीवाला चौक से पैसेफिक गोल्फ एस्टेट तक सड़क को तीन से चार लेन में बदलने की कवायद शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। करीब एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। चौड़ीकरण परियोजना को सेंट्रल रोड फंड सीआरएफ से 77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत जोगीवाला चौक से लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए सहस्त्रधारा रोड और कृषाली चौक व पैसेफिक गोल्फ स्टेट तक कुल 14.3 किमी रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। यहां जगह के हिसाब से कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें