देहरादून
विकास या विनाश, मचा बवाल। हवाई पट्टी विस्तारीकरण की भेंट चढ़ेंगे 10 हजार पेड़
भानियावाला: सोशल मीडिया पर फैली खबर के अनुसार देहरादून वासी सहित क्षेत्र के लोग खासा चिंतित हैं।
देहरादून के एक फेसबुक पेज पर डाली गई एक पोस्ट से तब बवाल मच गया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
जिसमें 87 हेक्टर जमीन का विस्थापन होना है और सरकार ने विस्तारीकरण की अनुमति दे दी है। इस क्षेत्र में जितने भी पेड़ हैं वो सभी काटे जाएंगे, जिनकी संख्या लगभग 10 हजार के करीब है।
सोशल मीडिया में थानों क्षेत्र के 10 हजार पेड़ कटने की खबर फलते ही क्षेत्र में दुख का वातावरण सा बन गया। यह खबर कई प्रकृति प्रेमियों के लिए दुख देने वाली खबर बन गई।
क्योंकि 10 हजार पेड़ों का कटना प्रकृति और देहरादून के पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करेगा। जिसका प्रभाव क्षेत्र पर प्रत्यक्ष और देहरादून पर अप्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा।
इस मामले में एस डी ओ मरतुल्य ने कहा कि अभी तक सरकार से ऐसी कोई संस्तुति नहीं मिली है यह मामला इस लिए उठ रहा है कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया चल रही है। अगर सरकार विस्तारीकरण की अनुमति देती है तो जितने भी पेड़ काटेंगे, उसके दोगुने पेड़ो को लगया भी जाएगा।
इस खबर के वायरल होते ही कई प्रकृति प्रेमी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आगे इसका विरोध करने के लिए भी कहा। तो वहीं कुछ लोग इस के समर्थन में भी आए।
समर्थन में लोगों ने कहा कि विकास के लिए इस प्रकार की पहल करना जरूरी है अगर पेड़ों का कटान होता है तो सरकार कटे पेड़ों के दोगुने पेड़ भी लगा रही है।
प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह के कदम उठाना भी अति आवश्यक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें