देहरादून
Good News: सीएम धामी ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी सौगात, मिलेगा इस योजना का लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले सीएम धामी फुल एक्शन में है। वह किसी को नाराज नहीं रखना चाहते। शायद इसलिए अब उन्होंने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स द्वारा की जा रही लंबे समय से मांग को पूरा कर बीमा योजना में सुधार कर दिया है। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना को आयुष्मान योजना की अम्ब्रेला योजना से अलग कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बिना किसी सीमा के चिकित्सा उपचार मिल सकेगा,
आपको बता दें कि राज्य कर्मचारी काफी लंबे समय से अटल आयुष्मान योजना में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए संशोधन किए जाने की मांग कर रहे थे, जिस पर राज्य सरकार ने चिंतन करने के बाद आखिरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दे दी है। वीरवार यानि आज त स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है किराज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हर प्रकार के रोग की चिकित्सा उपचार को प्रभावी बनाए जाने और अटल आयुष्मान योजना की अमरेला योजना से इसे पृथक किया गया है। जिससे अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को स्वास्थ्य योजना में और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। चिकित्सा प्रतिपूर्ति 100% होगी। इसमें सभी कर्मचारियों और पेंशनरों से राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना की दरों पर सातवें वेतनमान आयोग के अनुसार अंशदान लिया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें