देहरादून
Good News: धामी सरकार की पहल, मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, मिलेगा ये इंजेक्शन मुफ्त …
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की बड़ी पहल की है। मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में एक लाख लोगों का मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का ऐलान किया है। इतना ही डायलिसिस के रोगियों को हॉस्पिटल ले जाने एवं डायलिसिस होने के बाद घर तक ले जाने की व्यवस्था सरकार ने की है। डाइबिटीज के मरीजों को अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री में दिये जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने एवं जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। तो वहीं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने फ्री ऑपरेशन और इंसुलिन इंजेक्शन का ऐलान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एचआईवी, एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य में लगभग 4,800 लोग एचआईवी संक्रमित हैं, जिनको राज्य में स्थापित 7 एआरटी केन्द्रों में निःशुल्क उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी और युवाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2030 तक ‘शून्य नया संक्रमण, शून्य भेदभाव, शून्य कलंक’ प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
