देहरादून
Good News: धामी सरकार की पहल, मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, मिलेगा ये इंजेक्शन मुफ्त …
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की बड़ी पहल की है। मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में एक लाख लोगों का मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का ऐलान किया है। इतना ही डायलिसिस के रोगियों को हॉस्पिटल ले जाने एवं डायलिसिस होने के बाद घर तक ले जाने की व्यवस्था सरकार ने की है। डाइबिटीज के मरीजों को अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री में दिये जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने एवं जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। तो वहीं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने फ्री ऑपरेशन और इंसुलिन इंजेक्शन का ऐलान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एचआईवी, एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य में लगभग 4,800 लोग एचआईवी संक्रमित हैं, जिनको राज्य में स्थापित 7 एआरटी केन्द्रों में निःशुल्क उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी और युवाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2030 तक ‘शून्य नया संक्रमण, शून्य भेदभाव, शून्य कलंक’ प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



