देहरादून
गर्व: शिक्षक दिवस पर देहरादून की डॉक्टर राजकुमारी चौहान को मिलेगा टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
देहरादून: शिक्षक दिवस पर विकासनगर के डाकपत्थर स्थित केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमारी चौहान को ‘टीचर आफ द ईयर 2020’ सम्मान दिया जाएगा मिलेगा।
यह पुरस्कार दिव्य हिमगिरी नाम की संस्था उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, शब्दावली आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाता है।
इससे शिक्षक के साथ ही उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। डॉक्टर राजकुमारी चौहान को यह पुरस्कार शिक्षण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा। डॉक्टर राजकुमारी चौहान ने बताया कि वे 2005 से शिक्षण क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।
डॉक्टर राजकुमारी चौहान ने इंटरनेट का इस्तेमाल शिक्षण के लिए पहले ही इस्तेमाल कर दिया था। उन्होंने ने 2016 में यूट्यूब चैनल के माध्यम से छात्रों को शिक्षण संबंधी जानकारी देना शुरु किया था।
वह रीडिंग रूम तैयार कर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा देना और ऑनलाइन क्लास में देश भर के विभिन्न महाविद्यालयों से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर छात्रों को व्यख्यान मुहैया करवाती रही हैं।
साल 2005 में पीएचडी के बाद 50 से अधिक शोधपत्र छापने के साथ ही शोथार्थियों की मदद करनती रही हैं। उत्तराखंड के तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर पुस्तकों का प्रकाशन करवा चुकी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें