देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में सीएम धामी के हेलिकॉप्टर की हुई एमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी समर चल रहा है।चुनाव प्रसार-प्रचार का दौर जारी है। सीएम धामी मैदान में जुटे हुए है। इसी कड़ी में वह आज रुड़की जा रहे थे लेकिन उनके हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। खराब मौसम के चलते वह रुड़की नहीं पहुंच सके। बल्कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी डोर टू डोर कार्यक्रम के लिए रुड़की जा रहे थे। लेकिन जब वह हेलिकॉप्टर से सवार हुए तो खराब मौसम के कारण विमान आगे नहीं बढ़ सका। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराना भी मुश्किल हो गया था। कोहरे और बादल की वजह से देहरादून में भी लैंडिंग नहीं हो सकी। रुड़की जाने के बजाय जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हो रही है। चुनाव प्रसार पर मौसम की पार पड़ने लगी है। मौसम दो से पांच फरवरी तक चुनाव प्रचार में खलल डालेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि, इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दो फरवरी को उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी संभावना है। जबकि, मैदानी जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
