देहरादून
कवायद: चारधाम यात्रा के पुराने रास्ते खोजने की कवायद शुरू, सीएम धामी ने 25 सदस्यों का दल किया रवाना…
देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए पुराने रास्ते ढूंढने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम के पुराने पैदल मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यीय दल को अपने सीएम आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने ‘ट्रैक द हिमालय’ संस्था के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा। यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जाएगा। दल पुराने चारधाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन ट्रैकर्स को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
