देहरादून
उत्साह: बाबा भोलेनाथ के लोक गीत का फिल्मांकन हुआ शुरू, स्थानीय कलाकार दे रहे प्रस्तुति..
ऊखीमठ: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी के लोक गीत बाबा भोलेनाथ का फिल्मांकन देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में विधिवत शुरू हो गया है। बाबा भोलेनाथ के फिल्मांकन में स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य में भूमिका अदा की जा रही है जबकि बाबा भोलेनाथ के फिल्मांकन में केदारनाथ विधायक मनोज रावत व कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। बाबा भोलेनाथ के फिल्मांकन को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। बाबा भोलेनाथ लोक गीत के फिल्मांकन का शुभारंभ करते हुए कार्तिक स्वामी तीर्थ के पुजारी नन्दु पुरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोक गायकों ने अपने भजनों व गीतों से जिस प्रकार यहाँ के तीर्थ स्थलों, रीति-रिवाजों व यहाँ की माटी का गहनता से गुणगान किया है वह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्वामी तीर्थ आज विश्व विख्यात हो गया है तथा प्रकृति ने कार्तिक स्वामी तीर्थ के प्राकृतिक सौन्दर्य को भरपूर दुलार दिया है। इसलिए अधिकांश गढ़वाली भजनों का फिल्मांकन कार्तिक स्वामी तीर्थ में फिल्माया जा रहा है।
बाबा भोलेनाथ के फिल्मांकन में राजेन्द्र बलूनी द्वारा निर्माता तथा सोहन चौहान द्वारा निर्देशन की भूमिका अदा की जा रही है, जबकि शुभम कैन्तुरा व शिवम् भटट् द्वारा बाबा भोलेनाथ का फिल्मांकन किया जा रहा है। बाबा भोलेनाथ लोक गीत में ईशान डोभाल द्वारा संगीत व सुभाष पाण्डेय द्वारा रिदम पर साथ दिया गया है। बाबा भोलेनाथ के फिल्मांकन में क्यूजा घाटी भणज गाँव निवासी दीपिका रावत, मेघा रावत, मीनाक्षी रावत, साक्षी रावत द्वारा नृत्य में साथ दिया जा रहा है। लोक गायक सौरभ मैठाणी ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ में चल रहे फिल्मांकन में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति, ताजवर पुरी, कार्तिक स्वामी कीर्तन मण्डली अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा भोलेनाथ लोक गीत आम जनमानस तक पहुंचाया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें