उत्तराखंड
तोहफा: सीएम धामी इन्हें दे रहे हैं रक्षाबंधन का तोहफा, मिलेंगे हज़ार – हज़ार रुपए….
देहरादून: सीएम धामी रक्षाबंधन के मौके पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को तोहफा देने वाले हैं। सीएम धामी ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये सम्मान राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने विभागीय अफसरों को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाङी और आशा कार्यकर्ता को एक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त सम्मान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इससे राज्यभर में लगभग 43 हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा।
बता दें कि राज्य के विकास में आंगनबाड़ी और आशा का ही बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि कोविड काल में विशेष कर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बहुत बड़ी भूमिका रही है। विषम परिस्थितियों में उन्होंने राज्य हित में अपना फर्ज निभाया। राज्य सरकार उनके कार्यों का सम्मान करती है। इसलिए वह कार्यकर्ता बहनों को एक हज़ार रुपए के रूप में छोटा सा तोहफा दे रहे हैं। सीएम के ऐलान से आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी है। आपको बता दें कि राज्य में उत्तराखंड में लगभग 31 हजार आंगनबाड़ी और 12 हजार आशा व फेसिलेटर कार्यकर्ता हैं। इस योजना का लाभ 43 हजार कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
