देहरादून
गर्व के पलः उत्तराखंड के मनोज को गोल्ड; तो नितीश बिष्ट को मिला सिल्वर मेडल, नाम किया रोशन…
देहरादून: देवभूमि के वीर सपूत देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा आगे रहे हैं। आइएमए से पासआउट होने वाला हर 12वां अधिकारी वीरभूमि उत्तराखंड से है। आइएमए के एसीसी के दीक्षा समारोह में भी उत्तराखंड का दबदबा देखने को मिला है। इस बार चीफ आफ आर्मी स्टाफ गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित होने वाले दोनों कैडेट उत्तराखंड से हैं। प्रदेश को गौरवांवित करने वाले चीफ आफ आर्मी स्टाफ गोल्ड मेडल एवं विज्ञान वर्ग में कमांडेंट मनोज बृजवासी गौलापार हल्द्वानी के रहने वाले हैं। तो वहीं सिल्वर मेडल विजेता नितीश बिष्ट अल्मोड़ा के पूरी पोखरखाली निवासी हैं।
आपको बता दें कि मनोज बृजवासी के पिता शंकर दत्त बृजवासी किसान हैं, जबकि माता बसंती देवी गृहणी। मनोज की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल से हुई। उनकी ख्वाहिश सेना में अफसर बनने की थी। एनडीए की लिखित परीक्षा पास की, पर साक्षात्कार में बाहर हो गए। इसके बाद 2011 में नौसेना में भर्ती हुए। अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने एसीसी में प्रवेश पाया। अब एक साल के प्रशिक्षण के बाद वह सेना में अधिकारी बन जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें