देहरादून
खुशखबरी: प्रदेश में फिर होगी सेना भर्ती रैली, देश के लिए दमखम दिखाने वाले युवा हो जाएं तैयार…
देहरादून: प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का एक बेहद सुनहरा मौका नए साल के साथ आ रहा है। प्रदेश के नौजवानों का भारतीय सेना के प्रति जुनून तो पूरा देश जनता है, यही कारण है कि भारतीय सेना में प्रदेश की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। उत्तराखंड में कई युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं। उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना एक बार फिर से सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर लेकर आई है।
गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में रहने वाले युवाओं के लिए भी सेना में भर्ती होने का एक बेहद शानदार मौका सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों के 8वीं, 10वीं, 12वीं युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है। उत्तराखंड में एक बार फिर से आर्मी के लिए बंपर भर्तियां निकल रही हैं और 15 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच दो सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही हैं।
पहली रैली 15 फरवरी से 23 फरवरी 2021 के बीच होने जा रही है जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा हिस्सा ले सकते हैं। वहीं दूसरी रैली 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए आयोजित होगी। दोनों ही रैलियां कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में होंगी।
भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक युवा http://www.joinindianarmy.nic.in निम्न वेबसाइट पर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। अन्य जानकारी हेतू भी आप वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। उत्तराखंड टुडे आपको अवगत कराना चाहता है कि आवेदन केवल सेना की वेबसाइट से ही करें। युवा किसी भी जालसाज के झांसे में न आएं और पैंसे लेकर भर्ती का झांसा देने वाले लोगों से भी सावधान रहें। यह ध्यान रहे कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आप http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है।
पहली रैली पिथौरागढ़, चंपावत जिलों के युवाओं के लिए होगी, पहली रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जनवरी तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एडमिट कार्ड 31 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 के बीच ईमेल से भेजा जाएगा।
पहली रैली के पद, योग्यता का संक्षिप्त विवरण
(1)सिपाही – जनरल ड्यूटी
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 21 साल
-कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
(2) सिपाही टेक्निकल
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 साल
-कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
(3 ) सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 साल
-कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
(4) सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 साल
-10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
चयन- शारीरिक दक्षता- परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। आगे पढ़िए
दूसरी रैली अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच एडमिट कार्ड ईमेल से भेजा जाएगा।
दूसरी रैली के पद, योग्यता का संक्षिप्त विवरण
(1) सिपाही – जनरल ड्यूटी
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 21 साल
-कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
(2) सिपाही टेक्निकल
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23
-कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
(3) सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
-आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल
-कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
(4) सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
-आयु सीमा- साढ़े 17 साल से 23 साल
-कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
(5) सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
-आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल
-10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
(6) सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
-आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 साल
-8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
चयन- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें