देहरादून
अच्छी खबर। चिकित्सा विभाग में निकली बम्पर भर्ती, जारी हुए आवेदन पत्र, पुरुषों के लिए भी मौका
देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने चिकित्सा विभाग के स्टाफ नर्स की 1238 पदों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार 9,300-34,800 ग्रेड पे 4,600 के वेतनमान पर स्टाफ नर्स यानी उपचारिका पद की कुल रिक्तियों की संख्या 1238 हैं।
जिसमें महिलाओं के लिए सामान्य की 565, अनुसूचित जाति की 170, अनुसूचित जनजाति की 30, अन्य पिछड़ा वर्ग की 119, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 106 सहित कुल 990 तथा पुरुषों के लिए सामान्य में 144 पद, अनुसूचित जाति में 42 पद, अनुसूचित जनजाति में 7 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 29 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 26 सहित कुल 248 पद भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए 14 दिसंबर सोमवार से 11 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन शुल्क जमा करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। 12 जनवरी तक ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र को आप प्रिंट आउट प्राप्त किए जा सकेंगे।
25 जनवरी को ऑनलाइन स्कूटनी के बाद आवेदन पत्रों की सूची अपलोड की जाएगी। इसके अलावा 30 जनवरी को आवेदनकर्ताओं से संबंधित प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख दी जाएगी। 20 फरवरी को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे तथा 7 मार्च को स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें