देहरादून
Big News: उत्तराखंड के इस भर्ती घोटाले में सरकार का बड़ा एक्शन, GM समेत दो अफसरों पर गिरी गाज…
देहरादूनः उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाई हुई है। लगातार कई मामलों में बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। अब कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि टिहरी और हल्द्वानी के दो सीनियर अफसर और राज्य सहकारी बैंक के महाप्रबंधक पर गाज गिरी है। रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव ने हल्द्ववानी स्थित उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के महाप्रबंधक दीपक कुमार और जिला सहकारी बैंक टिहरी में तैनात प्रभारी जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए दोनों की दो-दो वेतन वृद्वि रोकने के भी आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद उत्तराखंड कोऑपरेटिव में हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की 2012 में हुई प्रशासकीय मीटिंग में सहायक के 19 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया। 2013 में इसके आदेश जारी हुए और 2014 में जाकर इसकी विज्ञप्ति प्रकाशित की गई।जिला सहकारी बैंक हरिद्वार(बैंक मुख्यालय हरिद्वार जिले के रूड़की में है) में अगस्त 2014 में सहायक के 19 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। इसके लिए जिला सहकारी बैंक हरिद्वार द्वारा एक चयन कमेटी गठित की गई। लेकिन ये भर्ती भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई। 2016-17 में ये भर्तियां हुईं। जबकि निर्णय लेने से भर्तियां करने तक में पांच साल गुजर गए, लेकिन ये भर्ती विवादों में आई तो 2020 में इसके जांच के आदेश कर दिए गए। जांच हुई तो भ्रष्टाचार उजागर हुआ, लेकिन एक्शन लेते-लेते साल 2022 लग गया।
बताया जा रहा है कि जब ये भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें पांच से 16 दिसंबर 2016 तक 2298 कैंडिडेट ने इंटरव्यू दिया। इस दौरान 19 कैंडिडेट सिलेक्ट किए गए। इस बीच रूड़की निवासी सुनीता देवी ने पूरी भर्ती प्रक्रिया में बडे़ पैमाने पर गड़बड़ियों की लिखित शिकायत की। शिकायत पर शासन की ओर से जांच बैठाई गई और उपनिबंधक सहकारी समितियां नीरज बेलवाल को जांच अधिकारी बनाया गया। जांच में बडे पैमाने पर अनियमित्तताएं सामने आईं। भर्ती के लिए गठीत की गई टीम पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि चयन कमेटी में तत्कालीन समय में इस कमेटी में जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के अध्यक्ष सुशील कुमार, जिला सहायक निंबधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी और महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक दीपक कुमार शामिल थे। सुभाष चंद्र गहतोड़ी अब जिला सहकारी बैंक टिहरी में प्रभारी जिला सहायक निबंधक के पद पर तैनात हैं, तो दीपक कुमार हल्द्ववानी स्थित उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के महाप्रबंधक पद पर तैनात हैं। शासन द्वारा इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें