देहरादून
बिगड़ते हालात: कोविड संक्रमण बढ़ा तो सख्त निर्णय ले सकती है सरकार…
देहरादून: कोरोना संक्रमण अब बड़े खतरे की तरफ इशारे कर रहा है। जिस तरह संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और रोजाना नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं, उसे देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट हो सकते हैं। दून में न सिर्फ संक्रमण बढ़ रहा है, बल्कि एक ही स्थल पर कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बात का नतीजा है कि मंगलवार को भी तीन नए कंटेनमेंट जोन ओर बनाए गए। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 16 पर जा पहुंची है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने का सिलसिला जारी है। राजधानी दून सहित अन्य स्थानों पर लोगों को कुछ प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं। इसमें सार्वजनिक समारोह में प्रतिभागियों की संख्या सीमित होने की उम्मीद है साथ ही नाईट कर्फ्यू जैसे विकल्प भी शामिल हैं। दरअसल राज्य में पिछले दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है जिसमें राजधानी देहरादून का हाल सबसे बुरा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राज्य में संक्रमण की स्थिति पर अगले एक-दो दिन नजर रखने का निर्णय लिया गया है और उसके बाद कुछ कड़े कदम उठाये जा सकते है। पर्वतीय क्षेत्रों में संक्रमण फैलने का खतरा ओर देहरादून में संक्रमण में आई तेजी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में यदि अभी नहीं संभले तो देहरादून से अब संक्रमण अन्य जिलों में भी फैलने का खतरा है। 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की भांति राज्य के भीतर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि संक्रमण की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ने पर ही यह निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। हालांकि इस मामले में पहले उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जाएगा और हरी झंडी मिलने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। संक्रमण न बढ़े इसके लिए कई उपाय किए जा सकते है अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जाने शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस को भी काविड मानकों का पालन न करने वालों से सख्ती बरतने को कहा गया है। यदि लोग फिर भी नहीं संभले और हालात ज्यादा खराब हो गए तो कड़े कदम भी उठाने पड़ सकते हैं।
इस वक़्त राजधानी में यह कंटेनमेंट जोन
गुमानीवाला गली-08, नेहरू कॉलोनी भवन-144, सरस्वती सोनी मार्ग, गीता आश्रम (हरिपुरकलां), गोविंदनगर सी-177, 5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार, विजयपार्क एक्सटेंशन, दीपनगर, हरियाली एन्क्लेव, सहसपुर वार्ड-03, सहसपुर मुख्य बाजार क्षेत्र, गायत्री विहार, सुमनपुरी, टीएचडीसी कॉलोनी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें