देहरादून
होळी का रंगू मा: होली से पहले युवा गायक अर्जुन सिंह नेगी का शानदार गीत रिलीज़….
देहरादून: होली आने को है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि अब होली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। होली आने से पहले ही उत्तराखंड के युवा गायक अर्जुन सिंह नेगी ने होली से पहले उत्तराखंड की जनता को एक खूबसूरत गीत की सौगात दी है। आज के दौर में कई युवा गायक शानदार गाने रिलीज कर रहे हैं। जिसमें एक ओर युवा गायक का नाम जुड़ गया है। अर्जुन सिंह नेगी ने इससे पहले माँ कुंजापुरी का शानदार भजन गाया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था। अब अर्जुन सिंह नेगी अपना नया गीत लेकर आये हैं उत्तराखंड के होलियारों के लिए जिसके बोल हैं “होळी का रंगू मा”। इस गीत को अर्जुन नेगी ने लिखा और अपने स्वरों से सजाया है। जिसमें संगीत हरिओम शरण ने दिया है और जिसके निर्माता ब्रिज पंवार व सुरेंद्र कोहली हैं। इस गीत की सह निर्माता देव भूमि किसान विकास निधि लिमिटेड है। इस गीत का फिल्मांकन धनवीर खरोला (देवभूमि प्रोडक्शन) ने किया है जबकि एडिटिंग का कार्यभार प्रमोद कैंतुरा ने संभाला है। आप इस गीत को यूट्यूब चैनल ब्रिज पंवार प्रोडक्शन पर देख सकते हैं। इस गीत में कई कलाकारों ने प्रतिभाग किया है जिनमें महेश भट्ट, रविन रावत, अनिल पंवार, हिमांशु गुसाईं, श्वेता जोशी, तन्नू शर्मा, लक्ष्मी रावत और नीतू हैं जिन्होंने गीत में शानदार प्रस्तुति दी है। इस होली गीत को मालदेवता की खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है। शानदार फिल्मांकन शानदार स्वरों से सजे इस गीत को रिलीज कर दिया गया है और लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग इस गीत और अर्जुन सिंह नेगी को मिल रहा है। इस गीत में हमारी संस्कृति हमारी पहचान की झलक दिखती है। शानदार संगीत और बोल से सजे इस गीत को अपना प्यार अवश्य दें। आप इस गीत को सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें