देहरादून
CLAT Result 2022: देहरादून के हर्षित ने आल इंडिया में किया टॉप, चौथी रैंक पाकर किया नाम रोशन…
देहरादूनः उत्तराखंड में होनहारों की कमी नहीं है। होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहें है। 12वीं के बाद एलएलबी और ग्रेजुएशन के बाद एलएलएम दाखिलों की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(clat) में देहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया टाप फाइव में जगह बनाई है। हर्षित ने आल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की है। हर्षित की कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) द्वारा आयोजित की जाने कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। परिक्षा में उत्तराखंड के होनहारों ने भी अपना लोहा मनवाया है। दून के हर्षित ने जहां आल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की है। तो वहीं हरिद्वार के युष गैरोला ने आल इंडिया में 74वीं रैंक हासिल की है। होनहारों ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित की जाने वाली क्लैट परीक्षा 2022 में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इस परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इस परीक्षा का रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते है।
CLAT 2022 Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
- उसके बाद नए पेज पर CLAT 2022 Result की लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज पर अपना नाम और रोल नंबर डालें।
- उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- उसके बाद इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें