देहरादून
Order: पहाड़ों की रानी मसूरी आ रहे है, तो जरा ये नियम पढ़ लीजिये…
देहारदून: अगर आप मसूरी जाने का प्लान कर रहे है तो पहले ये नियम जरूर पढ़ ले। क्योंकि अगर आप ऐसे ही मसूरी पहुंच गए तो आपको वापस लौटना पड़ेगा। कोरोना रोकथाम को लेकर पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधों को यथावत रखा है। चार अगस्त की सुबह छह बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू में वीकेंड पर मसूरी में अन्य वाहनों के साथ दोपहिया से प्रवेश पर भी रोक जारी रहेगी।
बता दें कि राज्य में कोरोना रोकथाम के चलते एक हफ्ते और कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। डीएम डा. आर राजेश कुमार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक, पहले ही की भांति मसूरी आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व होटल में बुकिंग की व्यवस्था पिछले हफ्ते की तरह अनिवार्य रहेगी। हालांकि, निर्धारित मानकों का पालन करने वाले पर्यटकों के आवागमन को छूट दी गई है। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगा रखी है। उन्हे रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।
इतना ही नहीं मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है। वर्षाकाल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कैप्टी फॉल में भी जलस्तर बढ़ने से वहां रोक लगा दी गई है। गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए है अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
