देहरादून
Big News: उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायको को हाईकमान ने किया दिल्ली तलब, चर्चाओं का बाजार गर्म…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है । मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली में आज शाम हाईकमान के साथ बड़ी बैठक होनी है। जिसके लिए सभी विधायकों को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी और बीजेपी में दर्जाधारी मंत्री बनाने की सुगबुगाहट तेज है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा , हल्दवानी से विधायक सुमित हृद्येश दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कई अन्य विधायक दिल्ली के लिए निकल रहें हैं। आज शाम 5.30 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल मुलाकात करेंगे । इस दौरान बड़ी बैठक होने की खबरे है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विधायकों को दिल्ली क्यों बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि संगठन में बदलाव को लेकर कोई चर्चा हो सकती है ।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की प्रदेश कार्रकारिणी का भी गठन होना है। साथ ही ये भी चर्चा है कि प्रदेश संगठन और विधायको में तालमेल ना होने की चर्चाओं के बाद हाईकमान सख्त हो गया है। वहीं राष्ट्रपति चुनावों की भी आहट है ऐसे में पार्टी आलाकमान इन सभी मुद्दों पर विधायकों से चर्चा कर सकता है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें