देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस की मतगणना से पहले हाईलेवल बैठक, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा, देखें…
देहरादून: उत्तराखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने आज बड़ी बैठक की है। विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस की इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ उत्तराखंड प्रशिक्षक के रूप में देहरादून पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने बैठक की। एग्जीट पोल के बाद कांग्रेस अब बैकअप प्लान तैयार कर नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान भेजने पर विचार कर रही है। हालांकि इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव काफी खुश दिखे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद हैं। हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक की इस बैठक में, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार या बुधवार को पहुंच सकते हैं। बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षित रखने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन हो रहा है। अब चुनाव परिणाम आने के दो दिन पहले कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का हरीश रावत को बधाई देना इस बात को बल देता है कि हरीश रावत का कद उत्तराखंड कांग्रेस में सबसे बड़ा हो चुका है। माना जा रहा है कि हरीश रावत ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे। हालांकि ये वक्त ही बताएगा।
विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कुछ एक्जिट पोल में बहुमत नहीं मिलते देख पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा या विधायकों में तोड़फोड़ के अंदेशे को देखते हुए रणनीति बदली है। हालांकि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बैठक में हरीश रावत को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है। लेकिन कौन पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी इसकी तस्वीर 10 मार्च को ही साफ हो सकेगी। तभी बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी पहुंच गए और हरीश रावत को देखते ही उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया और शुभकामनाएं दी। जिसके बाद बैठक में आए नेताओं के चेहरों पर एक अलग मुस्कान दिखाई दी।
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस की मतगणना से पहले हाईलेवल बैठक, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा, देखें…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें