देहरादून
महामहिम राज्यपाल मौर्य एम्स में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी, स्वास्थ्य सामान्य
ऋषिकेश- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। बीते रविवार को राज्यपाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद राज्यपाल आइसोलेट हो गईं थी। कोरोना संक्रमण की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी।
महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को डॉक्टरों की सलाह पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। अभी राज्यपाल का स्वास्थ्य सामान्य है और उनकी अगली रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण नहीं हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल को प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है। यहां वे चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगी।
बीते कल उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। बता दें कि राजभवन में राज्यपाल के एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद रविवार की सुबह उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
