देहरादून
Big News: देहरादून में यहां बीच सड़क में बड़ी वारदात, महिलाओं के कपड़े फाड, युवक का सिर फोड़ सब कुछ लूट ले गए बदमाश…


देहरादून। उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ है। राजधानी देहरादून में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। यहां देर रात अस्पताल से लौट रहे एक परिवार से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक कि सिर पर वार किया है। जबकि बचाव में आई महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए और गाड़ी के कागज और गहने लूट कर भाग गए है। मामलें में पीडित ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तालाश जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीडित अपने पिता पास देहरादून आया हुआ है। इस दौरान उनके बेटे की तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए थे। रात को वह साढ़े 11 बजे घर लौटे तो वहां खड़े तीन व्यक्तियों के साथ वाहन आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। इस दौरान आरोपितों ने अपने कुछ और साथी बुलाए और युवक के सिर पर वार कर दिया, जबकि बचाव करने आई महिलाओं के साथ आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपित उनकी गाड़ी के पेपर, चाबी, इंश्योरेंस की कापी, सोने की चेन, अंगूठी और हाथ का कड़ा लूटकर फरार हो गए।
मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ऋषभ, दीपक, ज्योति, अमन, दिशु, लक्की, अमित, अनिल, आदित्य वर्णित, आकाश, संध्या व जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं घायल युवक के सिर पर टाकें आए है। मामला सामने आने पर शहर में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए है। बीच शहर में इस तरह की वारदात चिंता की विषय है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
Jobs Update: 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69 हज़ार तक है सैलरी…
BREAKING: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट, देखें मुहर्त…
UKSSSC Update: रैंकर्स भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट…
