देहरादून
Good News: उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर आएंगे फ्री सिलेंडर देने, जानिए क्या है रणनीति…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गई है। चुनावी वादे के तहत फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। जिसे पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गरीब महिलाओं को साल में तीन मुफ्त सिलेंडर देने भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। राज्य सरकार के फैसले के तत्काल बाद इसे अमल में लाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार जब भी मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर फैसला करेगी। इसके बाद हर जिले में कार्यकर्ता ये सिलेंडर ऐसे गरीब महिलाओं के घर जाएंगे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कहा है कि गरीब महिलाओं को साल में तीन मुफ्त सिलेंडर देने भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए उसके जड़, तना और अंकुर का होना जरूरी है। जिसमें ये तीनों हो, वह संगठन ही आगे बढ़ सकता है। भाजपा इसी दिशा पर गंभीरता से काम कर रही है। संगठन में अनुभव के साथ ही युवा चेहरों को भी तरजीह दी जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार चुनावी वादों को पूरा करने की तैयारी में है। इसके लिए राज्य सरकार लाखों परिवारों को हर साल रसोई गैस का तीन सिलेंडर फ्री में देने वाली है। इसके अलावा सरकार सस्ती कीमत पर चीनी मुहैया कराने के वादे को भी पूरा करने की तैयारी कर रही है। खाघ मंत्री रेखा आर्य अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दे चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





