देहरादून
उत्तराखंड में जहां शिव-पार्वती ने लिए थे सात फेरे वहां इस टीवी ऐक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर छाई…
रुद्रप्रयाग: टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया है। उन्होंने रोहनदीप के साथ शिव-पार्वती विवाह स्थल से विश्व विख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए है। अभिनेत्री ने बेहद ही सिंपल तरीके से रोहनदीप सिंह के साथ नए जीवन की शुरुआत की। शिव मंदिर में रोहनदीप ने अपनी दुल्हनियां की मांग भरी। नई नवेली दुल्हन बनी निकिता शर्मा ने शादी के बाद अपने दोस्तों को न्यूज साझा करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली। इस शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग ही मौजूद रहे। शादी में निकिता लाल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। मां पार्वती और शिव का आशीर्वाद लेकर दोनों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
आपको बता दें कि निकिता ने जिस मंदिर में शादी की है वह रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में स्थित है। यह भगवान विष्णु और लक्ष्मी का मंदिर है लेकिन इसकी मान्यता शिव-पार्वती विवाह को लेकर ज्यादा है। इसी विशेषता के कारण यहां देश-विदेश से लोग आते हैं। मंदिर में एक अखंड धूनी है, जिसे लेकर मान्यता है कि ये वही अग्नि है, जिसके फेरे शिव-पार्वती ने लिए थे। आज भी उनके फेरों की अग्नि धूनि के रूप में जागृत है। बताया जाता है कि यहां शादी करने पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच आजीवन प्रेम और समर्पण का भाव बना रहता है। इस स्थल को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है और यहां आने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गौरतलब है कि त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं, पिछले तीन-चार साल से यहां आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां देश और विदेश से लोग शादी करने आ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
