देहरादून
शुभारंभ: योगनगरी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ आवागमन, जोरदार स्वागत के साथ स्टेशन पर पहुंची पहली ट्रेन….
ऋषिकेश: आज योगनगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। आज लंबे इंतजार के बाद नए योगनगरी रेलवे स्टेशन में लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जम्मूतवी एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली पहली ट्रेन रही। पहले चरण में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन होगा।
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:25 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। यह ट्रेन शाम 03:40 बजे वापसी जम्मूतवी के लिए रवाना हो गई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन आएगी। ट्रेन के आगमन की तैयारियों को लेकर मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने रविवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर डेरा डाल हुआ था।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। कुंभ के आगाज से पहले ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थी, जो आज पूरी हो गई है। कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।
कोविड-19 के चलते स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। इनमें सफर करने के लिए टिकट आरक्षित करवाना अनिवार्य होगा। इसमें पहली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी और दूसरी प्रयागराज है। जम्मू तवी सप्ताह में एक दिन और प्रयागराज तीन दिन चलेगी। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने कहा कि वीरभद्र रेलवे स्टेशन से योगनगरी रेलवे स्टेशन के ट्रैक के आसपास गुमानीवाला, गीतानगर, नंदूफार्म के लोग सुबह और शाम के वक्त घूमते रहते हैं। सोमवार से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ऐसे में ट्रैक पर चलने से कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी ट्रैक के आसपास घूमता हुआ मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार रात को योगनगरी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। रेल मंत्री निजी दौरे पर उत्तराखंड आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
