देहरादून
महंगाई: राजधानी में पेट्रोल की कीमत पहुंची 100 पार, जनता में आक्रोश, जानिए कीमत…
देहरादून: उत्तराखंड में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। पेट्रोल डीजल के दामों ने जनता को हलकान कर दिया है। राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गया है। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। हरिद्वार में पेट्रोल 98.84 और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर है। बढ़ते दाम से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। वहीं, शुक्रवार को देहरादून में पेट्रोल 99.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
