देहरादून
पहल: जीवन में ख़ुद नशा मुक्त होकर, अब समाज को नशा मुक्त करने की उठाई पहल
देहरादून। उत्तराखंड टुडे की यह जमीन से जुड़ी खबर है, क्या आपने कभी सोचा कि प्रदेश में नशे का कारोबार कितना बढ़ गया है,पुलिस के ऑपरेशन में भी आंकड़े आंखें खोलते हैं। इन आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए कई संस्था काम भी करेगी जिसको मीडिया औऱ पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा।
दरअसल, एक संस्था दून सोबर सोसाइटी लिविंग के निदेशक चन्दर रावत से बात होने पर पता लगा कि खुद नशे के वो 6 वर्ष पूर्व आदि थे,किसी संस्था से उपचार लेने के बाद वह जब नशे से दूर हुए तो,एक अलख जागी की नशा एक बीमारी है जिससे वह उभर कर अपने 6 वर्ष पूरे कर चुके हैं, इसके बाद पूरे प्रदेश औऱ देश को नशा मुक्त करने की ठानी।
खास बातचीत में बताया कि नशा WHO से प्रमाणित बीमारी है। जिसे मानसिक औऱ आध्यात्मिक स्तर पर छोड़ा जा सकता है। यही प्रयास दून सोबर लिविंग सोसाइटी का भी प्रयास रहेगा। बताया कि संस्थान हर नशे से पीड़ित व्यक्ति को इस लत,बीमारी से उभारने का प्रयास करेगी। क्योंकि नशा करना अपराध तो है ही लेकिन उससे पूर्व बीमारी भी है। जिसको समझने की समाज को आवश्यकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
