देहरादून
पहल: जनप्रतिनिधि ने की ऐसी पहल, गांव में सड़क का निर्माण शुरू, सरदार का विधानसभा में प्रयास
हरीश रणाकोटी।ऋषिकेश: एक ओर सरकार जहां गांव गांव को सड़क से जोड़कर विकास की धारा बहाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर गूलर – सालब – भगवसेरा – घेरादार जमोला सड़क का निर्माण कार्य वन विभाग की लापरवाही व अनदेखी के कारण सालब – भगवसेरा घेराधार तक 2017 से लंबित पड़ा था।
उक्त विषय को लेकर समाजसेवी व यूकेडी से विधानसभा प्रत्याशी सरदार सिंह पुंडीर ने 18 दिसंबर को पीडबल्यूडी भवन मुनि कि रेती में धरना प्रदर्शन किया था जिसके फलस्वरूप आज ग्रामीणों व विभाग के बीच समझौता हुआ और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
धरना प्रदर्शन में शामिल समाज सेवी प्रमोद सिंह पुंडीर व ग्रामीणों ने सरदार सिंह पुंडीर का आभार व्यक्त करते हुए बताया की इससे क्षेत्र के अनुमानित 4000 से 4500 लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। यह कार्य विगत कई समय से लंबित था।लेकिन जनप्रतिनिधियों की सकारात्मक सोच की वजह से यह कार्य संभव हुआ। इसकी सराहना ग्रामीण से लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें