देहरादून
पहल: छोटी उम्मीदों को सफलता के पंख लगाते शिवानी के कदम, ग्रामीण क्षेत्रों में कराटे प्रशिक्षण का आगाज
✒️संपादक अमित रतूड़ी की कलम से………
देहरादून। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अब अपने मान सम्मान को बचाने के गुर सीखने लगी हैं। देश में महिला अपराधों और दरिंदो के हौसले पस्त करने के लिए मैदानी ही नहीं अब ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्र की महिलाऐं व किशोरी भी अब बाल्य अवस्था से अपने मान सम्मान औऱ आत्मरक्षा के लिए तैयार हो रही हैं।
हम बात कर रहे हैं इसकी जीती जागती ऋषिनगरी की होनहार औऱ हुनरबाज कराटे चैम्पियन शिवानी की। कराटे चैंपियन शिवानी ने अब पहाड़ी क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है। जिसके लिए उन्होंने नरेन्द्रनगर विधानसभा के ढालवाला में एक साप्ताहिक कराटे शिविर का आयोजन किया है। जिसका आगाज शुक्रवार को हो गया है।
छोटी उम्मीदों को सफलता के पंख लगाती शिवानी कहती हैं कि महिलाएं कमजोर नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ हिम्मत औऱ वसूलों पर चलने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला अपने आपको कमजोर समझने लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है। महिलाओं को सिर्फ आगे आने की जरूरत है औऱ महिलाओं और बालिकाओं को मान सम्मान और आत्मरक्षा के गुर सीखने की आवश्यकता है।
उत्तराखंड टुडे ऐसी वीरांगना बहन को बहुत बहुत बधाई देता है, की वह सदैव सफलता की ओर बढ़े।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें