देहरादून
हवाईसेवा: समर सीजन में जॉलीग्रांट से देश के 7 शहरों के लिए शुरू होगी उड़ाने.. पढ़े पूरी खबर..

देहरादून: उत्तराखंड में समर सीजन शुरू होते ही सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है। समर सीजन में लाखों पर्यटक उत्तराखंड घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में रोडवेज, रेलवे और एयर सर्विसेज ने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इस सीजन में हवाई सेवा से आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए नए समर सीजन के लिए फ्लाइटों का शेड्यूल जारी हो गया है। खबर है कि देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अप्रैल में 3 नई फ्लाइट शुरू हो जाएंगी और मई महीने में 4 नई फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में अप्रैल माह में कुंभ है और इसके अलावा मई से चार धाम यात्रा भी शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल से इंडिगो प्रयागराज और 20 अप्रैल से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है। साथ ही मई माह से इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली, बंगलुरू, लखनऊ और जयपुर के लिए भी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। फ्लाइटों के लिए शेड्यूल तय हो गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एयरपोर्ट पर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। एयरपोर्ट पर गठित की गई टीम बराबर निगरानी कर रही है। साथ ही समय-समय पर अनाउंसमेंट से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
