देहरादून
हवाईसेवा: समर सीजन में जॉलीग्रांट से देश के 7 शहरों के लिए शुरू होगी उड़ाने.. पढ़े पूरी खबर..

देहरादून: उत्तराखंड में समर सीजन शुरू होते ही सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है। समर सीजन में लाखों पर्यटक उत्तराखंड घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में रोडवेज, रेलवे और एयर सर्विसेज ने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इस सीजन में हवाई सेवा से आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए नए समर सीजन के लिए फ्लाइटों का शेड्यूल जारी हो गया है। खबर है कि देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अप्रैल में 3 नई फ्लाइट शुरू हो जाएंगी और मई महीने में 4 नई फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में अप्रैल माह में कुंभ है और इसके अलावा मई से चार धाम यात्रा भी शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल से इंडिगो प्रयागराज और 20 अप्रैल से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है। साथ ही मई माह से इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली, बंगलुरू, लखनऊ और जयपुर के लिए भी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। फ्लाइटों के लिए शेड्यूल तय हो गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एयरपोर्ट पर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। एयरपोर्ट पर गठित की गई टीम बराबर निगरानी कर रही है। साथ ही समय-समय पर अनाउंसमेंट से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
