देहरादून
अभी-अभी: आपसी विवाद में चला चाकू, युवक की हत्या…
मनमोहन सिंह रावत। देहरादून। अभी-अभी देहरादून के गाँधी ग्राम में युवक के परिचित युवक ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आल्हा राखा बताया जा रहा है, और हत्यारा की पहचान सन्दीप पाल के नाम से हुई है। फिलहाल आरोपी सन्दीप पाल फरार बताया जा रहा है। मौके पर पटेलनगर थाना मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद गाँधी ग्राम इलाके में तनाव का माहौल है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गए है।
यह भी पढ़िए…
भूकंप: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, दहशत में डूबी जिंदगानी…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में शुक्रवार शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके ने लोगों में फिर दहशत पैदा कर दी। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में जमीन के अंदर करीब आठ किलोमीटर नीचे रहा। झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग घर से निकलकर भागते नजर आ रहे थे। वहीं सड़कों पर वाहनों की रफ्तार एक बार फिर थम गयी थी। शाम का समय होने के कारण बाजारों में चहल-पहल थी। लेकिन भूकंप का अनुभव होते ही लोग इधर उधर भागते नजर आए और लोगों की भीड़ कम नजर आने लगी। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण पुराने मकानों की नींव भी कमजोर पड़ने लगी है। साथ ही कच्चे मकानों के धाराशाही होने के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। आपको बता दें कि राज्य में इससे पहले पिछले महीने बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



