देहरादून
तमाशा: पुलिस करवाई से ख़फ़ा सभासद का गृहमंत्रालय को खत, अश्लील वीडियो प्रकरण में पुलिस करवाई संदिग्ध
मुनिकीरेती। थाना क्षे़त्र में अश्लील वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने में पुलिस रूचि नहीं दिखा रही है। ऐसे में शिकायत कर्ता सभासद गजेंद्र सजवाण पुलिस की कार्यप्रणाली से खासा नाराज चल रहे हैं।
लिहाजा उन्होंने इस संबंध में ग्रह मंत्रालय को पत्र भेज दिया है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के आला कमान मंत्री से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है।
इस मामले को उजागर करने और पुलिस को तहरीर देने वाले पालिका सभासद गजेंद्र सजवाण ने पुलिस के रवैए से नाराज होकर कहा कि पुलिस की भूमिका इस मामले में पूर्ण रूप से संदिग्ध लग रही।
जिसके चलते पुलिस दोषियों को पकड़ने में रूचि नहीं दिखा रही है और मामले में करवाई जारी है की बात कहकर इति श्री कर रही है।
दरअसल,मामला तो देश की संस्कृति को दागदार करने का लेकिन पुलिस की करवाई ऐसे मामले में किसी विचाराधीन करवाई के हिसाब से चल रही है।
इस मामले में लिप्त और विदेशी नागरिकों के बारे में पुलिस ने अभी तक जानकारी नहीं जुटाई। फोटो में सब कुछ दिखने के बाद भी पुलिस दोषियां के तर्कों से संतुष्ट हो रही है। यही नहीं जिस होटल में ये सब कृत्य हुआ है उस होटल संचालक के खिलाफ भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
सभासद सजवाण ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा से लेकर ग्रह मंत्रालय और अन्य सभी उच्च आलाकमान तक इस प्रकरण की शिकायत कर दी है।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन तीर्थनगरी की छवि से संबंधित इस मामले पर क्या रूख अपनाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें