देहरादून
Big Breaking: देहरादून में अपराधी बैखौफ, हथियारों के बल पर तीन घरों में लाखों की लूट, मचा हड़कंप…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। पुलिस का खौफ नहीं रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दून में एक साथ तीन घरों में हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की है। घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोरखपुर बनियावाला की है। एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर से कीमती सोने के जेवरात और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि गोरखपुर बनियावाला चौक स्थित एक घर पर बीना देवी, उनकी बेटी सीमा व दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव रहते हैं। शुक्रवार रात को वह सो रहे थे। अचानक देर रात साढ़े तीन बजे कुछ बदमाशों ने दरवाजे पर लगी जाली तोड़कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाश पहले उसी कमरे में घुसे जहां पर तीनों एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। बदमाशों ने हथियार निकाले और धमकी देनी शुरू कर दी कि यदि शोर मचाया तो वह उन्हें मार देंगे। घरवालों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं एसओजी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
