देहरादून
Big Breaking: देहरादून में अपराधी बैखौफ, हथियारों के बल पर तीन घरों में लाखों की लूट, मचा हड़कंप…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। पुलिस का खौफ नहीं रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दून में एक साथ तीन घरों में हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की है। घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोरखपुर बनियावाला की है। एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर से कीमती सोने के जेवरात और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि गोरखपुर बनियावाला चौक स्थित एक घर पर बीना देवी, उनकी बेटी सीमा व दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव रहते हैं। शुक्रवार रात को वह सो रहे थे। अचानक देर रात साढ़े तीन बजे कुछ बदमाशों ने दरवाजे पर लगी जाली तोड़कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाश पहले उसी कमरे में घुसे जहां पर तीनों एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। बदमाशों ने हथियार निकाले और धमकी देनी शुरू कर दी कि यदि शोर मचाया तो वह उन्हें मार देंगे। घरवालों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं एसओजी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



