देहरादून
खुशी: देहरादून से चलने वाली कई ट्रेन चलेंगी ऋषिकेश से, दीपावली पर हो सकता है योगनगरी स्टेशन का लोकार्पण
देहरादून। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जिसे योगनगरी के नाम से भी जाना जाएगा। यंहा से 10 ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे विभाग तैयारियों में जुट गया है। इनमे देहरादून से चलने वाली कई रेल योगनगरी स्टेशन से संचालित होंगी। उम्मीद है रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होने के बाद इन ट्रेनों को हरी झंडी मिल सकती है।
अगस्त माह में योगनगरी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने आए मंडल परिचालन प्रबंधक अर्चित सिंघल ने बताया था कि योगनगरी रेलवे स्टेशन से पांच नई रेलगाड़ियों का संचालन किया जाना तय है। जिनमे हेमकुंड एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अहमदाबाद मेल और उदयपुर सिटी एक्सप्रेस शामिल थी। जिनमे परिवर्तन कर अब संचालित होने वाली ट्रेनों की संख्या 10 तैयार कर दी गई है।
योगनगरी स्टेशन मैनेजर जीएस परिहार का कहना है कि रेलवे की ओर से देहरादून से चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून कोच्चीवली, देहरादून-ओखा, हरिद्वार-पुरी को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से चलाने की योजना बनाई गई है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर 18 कोच की ट्रेन आ सकती है। जबकि देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस के छह डिब्बे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर काटने पड़ते हैं, इसलिए पूरी 24 बोगी ट्रेन को ऋषिकेश से चलाने की योजना बनाई गई है।
खास बात यह है कि दीपावली में योगनगरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हो सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले या फिर दिवाली के दिन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम द्वारा टिहरी जिले में डोबरा चांठी मोटरपुल और ऋषिकेश में योगनगरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के कयास जुटाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
