देहरादून
गजब: मेयर गामा की बेटी को नौकरी, बेरोजगारों के हलक सूखे, वाह, रे मेरी सत्ता
देहरादून। मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा की पुत्रि श्रेया उनियाल को नौकरी क्या मिली तो बेरोजगार युवाओं के हलक सूख गए,जिससे विवादस्पद नौकरी दिए जाने का मामला सोशल मीडिया पर उतर गया है। फिर बेरोजगार लोगों का कहना भी तो ठीक ही है।
राजधानी देहरादून में मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी को भारतीय चिकित्सा परिषद में नौकरी दिए जाने पर विवाद गहराने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है।
कोरोना काल में मेयर की बेटी को नौकरी मिलने के चलते अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैंकोरोना काल में जब युवाओं की नौकरियां जा रही हैं और बेरोजगार युवाओं को कोई नया रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
तब देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी को भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद पर नियुक्ति देने से जुड़ा पत्र वायरल होना विवाद खड़ा कर रहा है।
दरअसल, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के हस्ताक्षर से रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद को भेजे गए एक पत्र में 4 लोगों को तैनाती देने के लिए कहा गया है।
इसमें दो सुरक्षाकर्मी और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मी के साथ ही लेखाकार की भी तैनाती के नाम जाहिर किए गए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी श्रेया उनियाल का नाम है। लोगों का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारों की इस भीड़ में मेयर की बेटी को ही क्यों इस पद पर तैनाती दी जा रही है।
इस मामले में युवा कल्याण के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत के अनुसार लेखाकार पद के लिए जो योग्यता चाहिए थी, वह महज एक ही आवेदनकर्ता द्वारा पूरी हो रही थी। ऐसे में लेखाकार के पद पर उसी नाम को भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
