देहरादून
सराहना: गांव से प्रदेश के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, मैदान क्षेत्र के युवा विकास रयाल
ऋषिकेश। कृष्णा कोठारी
नरेंद्रनगर तहसील की उप तहसील पावकी देवी के दोगी पट्टी क्षेत्र में स्थापना दिवस पर युवाओं ने अलग ही अलख जगाई। आपको बता दें राज्य स्थापना दिवस पर जंहा लोगों ने दिवस को विभिन्न तौर तरीकों से मनाया, वंही दोगी पट्टी के युवा विकास रयाल जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते ऋषिकेश से अपने ग्रामीण क्षेत्र दोगी में आने का मन बनाया।
शिक्षक होने के नाते उन्होंने पहले तो गांव में एक ऐसी मुहीम छेड़ी कि जिसमे वह छात्र जो धन के अभाव और संसाधनों के अभाव में आखर ज्ञान नही ले पा रहे हैं। उन्हें ट्यूशन देने का निर्णय लिया। खास बात यह है कि उन्होंने इस बीड़े में अपने गांव के युवा साथियों का भी सहयोग लिया और उन्हें मिला भी।
इसके बाद जब यह मुहीम परवान चढ़ने लगी तो, विकास ने अपने प्रवासी युवाओं के लिए एक और मुहीम छेड़ दी है। जिसमे वह बेरोजगार युवाओं के लिए स्व रोजगार अपनाने का आह्वान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत वह अपने पावकी देवी क्षेत्र से ही कर रहे हैं।
उत्तराखंड टुडे से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी युवा स्थापना दिवस पर एकत्र हुए या नही इससे कोई फर्क नही पड़ता लेकिन युवा अपने इस प्रदेश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं यह बड़ी बात है। युवा अपने प्रदेश के लिए ग्रामीण स्तर से लेकर मैदानी क्षेत्रों से बहुत कुछ कर सकता है।
प्रदेश में सर्व प्रथम उन लोगो को रोकने की आवश्यकता है जो पलायन कर रहे हैं। अब पलायन कैसे रुकेगा यह भी चिंतनीय है। लेकिन छोटे छोटे लघु उधोगों की स्थापना शिक्षा,स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओ के लिए सरकार से पुर जोर प्रयास कर अपने हक मांग कर पलायन को रोका जा सकता है।
उत्तराखंड टुडे ऐसे जोशीले युवा विकास रयाल के कार्य की सराहना करता है औऱ उत्तराखंड को शक्तिशाली बनाने में उनका सहयोग भी करता है और युवाओं से उनके सहयोग करने की अपील भी करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
