देहरादून
लापरवाही: ऋषिकेश आए पर्यटकों को जल्दबाज़ी पड़ी भारी, गंगा में समाई कार…
ऋषिकेश: तीर्थनगरी में हर कोई घूमने आता है लेकिन आपकी ज़रा सी लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकती है। ऐसा ही हुआ कोटद्वार से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के साथ। पर्यटक त्रिवेणी घाट पर बनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके घूमने के लिए चले गए। लेकिन जल्दी बाजी में हैंड ब्रेक लगाना भूल गई। गाड़ी धीरे धीरे पीछे खिसकते हुए गंगा नदी में चली गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटक त्रिवेणी घाट पर गाड़ी खड़ी कर घूमने चले गए। जिसके बाद उनकी कार नदी में पहुंच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने जब गंगा नदी में गाड़ी को बहते हुए देखा तो शोर मचाया । त्रिवेणी घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को रस्सी से बांधकर प्लेटफार्म पर खींचा। वहीं जब गाड़ी के मालिक पहुंचे तो उनको पता चला कि गाड़ी नदी में बह रही थी तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने वहीं पर अपनी गलती को स्वीकार किया साथ ही जल पुलिस का धन्यवाद किया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
