देहरादून
खुशखबरीः चकराता-मसूरी हाईवे पर तैयार होगी न्यू चकराता टाउनशिप , जानिए इसकी खासियत…
देहरादून: उत्तराखंड में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल की मेहनत रंग लाई है। सीएम धामी ने चकराता-मसूरी राजमार्ग से लगी भूमि पर न्यू चकराता टाउनशिप विकसित करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही न्यू चकराता टाउन शिप विकसित करने के लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। इस टाउनशिप के विकास से यहां पर्यटन उद्योग को तो बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार में भी मदद मिलेगी।
बता दें कि ‘‘न्यू चकराता टाउनशिप’’ को चकराता -मसूरी राजमार्ग से लगी भूमि पर विकसित किया जाएगा। इसके अतंर्गत पड़ने वाले गांवों की पौराणिक पहचान एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाया जा सकेगा। साथ-साथ यहां की जलवायु तथा भौगोलिक स्थिति के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किये जा सकेंगे। जिससे स्थानीय बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल और रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की. जुबिन और उनके पिता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें