देहरादून
रियायत: अब सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग ख़त्म, पूरी यात्री क्षमता से चलेंगे वाहन
देहरादून। राजधानी देहरादून की सड़कों पर फर्राटा भर रही सिटी बसों के अलावा ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा तक समेत तमाम सार्वजनिक वाहन अब पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, सरकार, शासन की ओर से जारी की गई नई एसओपी के तहत सिटी बस, ऑटो, विक्रम समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कानूनों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
शासन की ओर से नई एसओपी जारी होने के साथ ही सिटी बस, ऑटो, विक्रम संचालकों ने राहत की सांस ली है।
बता दें, कोरोना संकट के चलते फिलहाल राजधानी की सड़कों पर सिटी बस, ऑटो, विक्रम का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया जाए किया जा रहा था।
सोशल डिस्टेंसिंग का कानून लागू होने की वजह से सिटी बस, ऑटो, विक्रम समेत तमाम संचालकों को दिक्कतें आ रही थीं।
आखिरकार सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को समाप्त करते हुए सार्वजनिक वाहनों को पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी एसओपी में साफ शब्दों में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग समाप्त होने के बाद सिटी बस ऑटो विक्रम संचालक राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से तय किए गए किराए के मुताबिक ही किराया वसूलेंगे ऐसे में अब किराए की पूर्व दरें लागू होंगी।
सिटी बस ऑटो विक्रम के साथ ही टैक्सी मैक्सी में भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधान समाप्त शासन की ओर के शासन की ओर से जारी की गई नई एसओपी के मुताबिक सिटी बस, ऑटो, विक्रम के साथ ही टैक्सी, मैक्सी और ई रिक्शा में भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है अब इन गाड़ियों का संचालन पूरी यात्री क्षमता के साथ किया जाएगा।
ये है किराया
परेड मैदान से रानीपोखरी-40 रुपये
परेड मैदान से रिस्पना पुल-15 रुपये
राजपुर से रेलवे स्टेशन-20 रुपये
राजपुर से आईएसबीटी-25 रुपये
एस्लेहाल से आईएसबीटी-15 रुपये
आरटीओ से आईएसबीटी-20 रुपये
रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी-10 रुपये
परेड ग्राउंड से रिस्पना पुल, मोहकमपुर, जोगीवाला-15 रुपये
परेड ग्राउंड से मियांवाला, हर्रावाला-20 रुपये
परेड ग्राउंड से डोईवाला-30 रुपये
परेड ग्राउंड से जौलीग्रांट, भानियावाला, भानियावाला-35 रुपये
परेड ग्राउंड से रानीपोखरी-40 रुपये
आराघर से जौलीग्रांट-35 रुपये
प्रेमनगर से भी व्योमप्रस्थ, कमला पैलेस, आईएसबीटी, शिमला बाईपास-20 रुपये
प्रेमनगर से राधास्वामी, कारगी चौक, मोथरोवाला-25 रुपये
प्रेमनगर से रिस्पना पुल, जोगीवाला, नेहरूग्राम-30 रुपये
प्रेमनगर से लालपुर-35 रुपये
बल्लूपुर चौक से कारगी चौक, रिस्पना पुल-20 रुपये
आईएसबीटी से रिस्पना पुल- 15 रुपये
आईएसबीटी से नेहरूग्राम -20 रुपये
सीमाद्वार से बल्लीवाला, गांधीग्राम, सहारनपुर चौक- 10 रुपये
सीमाद्वार से रेलवे स्टेशन, अग्रसेन चौक, तहसील, सर्वे चौक -15 रुपये
बल्लीवाला से सर्वेचौक, कनक चौक, दर्शन लाल चौक- 10 रुपये
रेलवे स्टेशन से कनकचौक दर्शनलाल चौक -10 रुपये
बल्लीवाला से नाला पाली -15 रुपये
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें