देहरादून
दर्दनाक: शिवपुरी में घूमने गए छात्र को हाथियों ने पटक पटकर उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम…
देहरादून: ऋषिकेश से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां शिवपुरी क्षेत्र में गंगा से कुछ दूरी पर हाथियों ने एक कैंप में हमला कर विकास नगर देहरादून के युवक मार दिया। मौके पर दो हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। कैंप और सामान को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक नेहरू पर्वतारोहण (निम) का छात्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि शिवपुरी स्थित गंगा किनारे एक कैंप में रह रहे एक युवक पर हमलाकर हाथी ने पटककर मार डाला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मृतक की पहचान मयंक डोभाल (28) पुत्र आसाराम डोभाल निवासी निकट अमर स्वीट शॉप, विकासनगगर, देहरादून के रूप में हुई है।
बताया कि मंयक यहां पर घूमने आया था। वन विभाग को सूचित कर मामले की जानकारी दी गई। रविवार को शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए एम्स भेज दिया गया है। वहीं नरेंद्रनगर वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
