देहरादून
Big News: पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जाएगा, सीएम धामी ने की घोषणा…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा फैसला किया। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए सीएम धामी ने सराहना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के पंतनगर में स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नाम अब नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने का एलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि नारायण दत्त तिवारी जी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में सदैव उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया उस समय स्व नारायण दत्त तिवारी जी ही मुख्यमंत्री थे। तिवारी जी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी। यहां हम आपको बता दें कि नारायण दत्त तिवारी एक ऐसे नेता थे जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री रहे। यही नहीं अभी तक उन्हें उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में पूरा कार्यकाल (5 साल) करने के लिए भी जाना जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें