देहरादून
Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के बच्चों से बात, सीएम धामी ने भी सुना संवाद, कही ये बात…
Pariksha Pe Charcha: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में पीएम नरेन्द्र मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया गया।राज्य के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जो कार्यक्रम से लाइव जुड़े। 9 वीं से 12 वीं तक के इन छात्रों के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके लिये बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद के लिए उत्तराखंड से भी दो बच्चों का नामांकन हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ParikshaPeCharcha2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।
वहीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन व जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए जो गुरू मंत्र दिये, उनका अनुसरण कर बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी, इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, भूपाल राम टम्टा उपस्थित रहे एवं वर्चुअल माध्यम से राज्य के विभिन्न स्कूलों से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, मेयर,स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं उनके अभिभावक वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें