देहरादून
दुःखद: कांग्रेस अध्यक्ष के निधन पर पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द, शोक की लहर
देहरादून। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का आज एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी , दो बेटे और छोटे भाई ललित मोहन मिश्रा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं । वह 48 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से तीर्थनगरी ऋषिकेश में शोक की लहर हैं।
उनके निधन पर दुख जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , नगर निगम महापौर अनिता ममगाई सहित विभिन्न संगठनों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
शनिवार की दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। वो कोरोना संक्रमित होने के बाद से एम्स में भर्ती थे।
जिससे वे कुछ दिन में रिकवर भी हो गये थे और कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। मगर आज अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही ऋषिकेश शहर में शोक की लहर हैं।
उनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी गहरी संवेदना जताई है। शिव मोहन मिश्र अपने व्यक्तिगत स्वभाव के धनी थे , जिस कारण आज उनके जाने पर शहर एवं प्रदेश का हर राजनैतिक , गैर राजनीतिक व्यक्ति और शहर का आम जन शौक में हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



