देहरादून
कारवाई: फेसबुक ठगों पर रहेगी पुलिस की नज़र, साइबर सेल ने ठगों की धरपकड़ का तरीका ढूंढा
देहरादून। फेसबुक से ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों पर अब पुलिस की नजर रहेगी, दरअसल फेसबुक आईडी हैकर और फर्जी आईडी बनाकर अपराध करने वालों के लिए साइबर सेल विशेषज्ञों ने ठगों का पता लगाने का तरीका ढूंढ लिया है।
फेसबुक यूजर को आईडी हैक होने पर यूआरएल साइबर सेल कार्यालय को देना होगा। फिर फेसबुक में ऑनलाइन शिकायत करने के बाद ठगों की पहचान हो सकेगी।
संचार क्रांति का उपयोग जिस तरीके से बढ़ रहा है उतना ही अपराध भी बढ़ रहे हैं ज्यादातर ठगी ऑनलाइन खरीदारी और नेट बैंकिंग के नाम पर हो रही हैं। साइबर ठगों ने कुछ समय से ठगी का एक नया तरीका निकाल लिया है।
अब वह लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रुपयों की मांग कर रहे हैं। शुरुआत में बड़ी संख्या में लोग ठगों के झांसे में आए थे। हालांकि मामले बढ़ने के साथ लोगों के जागरूक हो जाने से ठगी के मामलों में इधर कुछ हद तक कमी आई है।
फेसबुक आईडी हैक करने के मामले को लेकर साइबर सेल विशेषज्ञों ने फेसबुक की मदद लेनी शुरू कर दी है। लोगों की आईडी हैक होने पर उनसे यूआरएल और ठगों को दिए गए बैंक अकाउंट नंबर को मांगा जा रहा है।
इन दोनों नंबरों को फेसबुक के अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस को भेजा जा रहा है। वहां से साइबर सेल को आईपी एड्रेस दिया जा रहा है।
इस नंबर के आधार पर साइबर विशेषज्ञ टेलीकॉम कंपनियों से संपर्क कर मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रहे हैं।
इससे ठगों का नाम और पता मिलेगा। साइबर सेल विशेषज्ञ आनंद कश्मीरा और चंदन बिष्ट ने लोगों से अपील की है कि वह आईडी हैक होते ही आईडी से जुड़े लोगों को जानकारी दे दें। इससे ठगी का शिकार होने से बचा जा सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें