देहरादून
राजनीति: मिशन 22 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, विधानसभा सीटें श्रेणीबद्ध…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। मिशन 22 के लिए सभी पार्टियां मैदान में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा अपनी रणनीति में कहीं कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। इस बार भी नमो लहर पर चुनाव की उम्मीद है। रैलियों का दौर शुरू है। इसी के दृष्टिगत पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर विधानसभा सीटों की तीन श्रेणियां तय की हैं। इनमें जीतने वाली, हारने वाली और कम अंतर से हार वाली सीटें शामिल की गई हैं। इनके लिए इसी हिसाब से रणनीति तैयार की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के सामने अब वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। इसी हिसाब से भाजपा ने अपनी रणनीति तय की है। इसी क्रम में आगामी चुनाव के लिए विधानसभा सीटें श्रेणीबद्ध की गई हैं। राज्य में 11024 बूथों पर समितियां गठित की जा चुकी हैं। प्रदेशभर में अब तक दो विधायकों समेत 250 से ज्यादा दूसरे दलों के कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। विस्तारकों का प्रशिक्षण हो चुका है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं। चुनाव प्रभारी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं। 10 नवंबर से पार्टी प्रदेश में महासंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें एक किट भी दी जाएगी। तब ‘मेरा घर, भाजपा का घर’ नारा दिया जाएगा। इससे पहले राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को पार्टी के सभी 252 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कई जिलों में प्रवास कर कोर कमेटियों की बैठकें ले चुके हैं। वह संगठन की मजबूती को निरंतर मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जन आशीर्वाद रैली, सेवा समर्पण अभियान, प्रधानमंत्री मोदी के 20 के सार्वजनिक जीवन पूर्ण होने पर हुए कार्यक्रम, राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड प्रवास, सैन्यधाम की स्थापना समेत अन्य कार्यक्रमों का ब्योरा भी रखा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअली शामिल होने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में ‘नए इरादे, युवा सरकार’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने बताया कि पुस्तिका में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें