देहरादून
राजनीति: सांसद अनिल बलूनी के बीजेपी हाउसफुल के बयान से कांग्रेस में मचा घमासान…
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का बड़ा बयान आया है। बलूनी ने हरीश रावत के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। हरीश रावत के अलावा सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं।
बता दें कि सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। वहीं, हरीश रावत के पाकिस्तान प्रेम को भी उन्होंने देश की सेना का अपमान बताते हुए कहा कि हरीश रावत को इस बयान को देने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही बलूनी ने हरीश रावत पर राज्य को अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री दिए जाने के बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के पास 2012 में उत्तराखंड में अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनाए जाने का अवसर था, लेकिन हरीश रावत ने खुद के लिए मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली में धरना दिया।
हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी अनुसूचित जाति के हितों के लिए काम नहीं किए हैं। हरीश रावत का कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना होता है। इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हरीश रावत और हरीश रावत के इर्द-गिर्द जो नेता है, उनको छोड़कर कांग्रेस के सभी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं। बलूनी ने कहा कि अब भाजपा में हाउसफुल होने का बोर्ड भी लगाना पड़ रहा है, इतने नेता भाजपा में शामिल होने को लेकर है संपर्क में है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें