देहरादून
राजनीति: बीजेपी नेता का दावा, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जल्द बीजेपी में होंगे शामिल…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। दलबदल का खेल जारी है। बाजपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बीजेपी नेता गणेश जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। गणेश जोशी ने मसूरी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीजेपी के सम्पर्क में होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के सम्पर्क में है जो जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कबीना मंत्री गणेश जोशी ने ये बयान मसूरी में कैमल्स बैक रोड स्थित सस्ते राशन की दुकान में प्रदेश के निःशुल्क राशन वितरित कर योजना का शुभारंभ के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक और कद्दावर नेता भाजपा के संपर्क में हैं और जल्द ही कई कांग्रेसी नेता भाजपा का दामन थाम लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार संवेदना के साथ कार्य कर रही है तथा हर वर्ग का ध्यान रख रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार को कहा कि अगर भाजपा दल-बदल का खेल खेलेगी तो हम भी चूकेंगे नहीं। रावत ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से एक विशेष बातचीत में यह बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस दल-बदल को प्रश्रय नहीं देती।
हरदा ने कहा की, ”भाजपा दल-बदल का खेल करेगी तो हम उसका जवाब देंगे, अब की बार हम भी चूकेंगे नहीं।” वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से 10 विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बार भी अगले वर्ष की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले, उत्तरकाशी की पुरोली सीट से कांग्रेस विधायक रहे राजकुमार, कांग्रेस के समर्थन से जीते धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और भीमताल के निर्दलीय विधायक भाजपा का दामन थाम चुके हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें