देहरादून
राजनीति: भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी पहुंचे देहरादून, दिया ये बड़ा बयान…
देहरादून। भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी आज ( गुरुवार) देहरादून पहुंचे है। उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। जोशी यहां विकासनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने और राजावाला, सहसपुर में हर घर भाजपा घर घर भाजपा अभियान में हिस्सा लेने पहुँचे है। दून पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुनावी मुकाबले में कुछ नहीं माना तो वही हरीश रावत से पूछा कि वह क्यों डर रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी चुनावो में सभी वर्गों का टिकट वितरण में ख्याल रखेगी। उन्होंने बागियो की नाराजगी पर बोलते हुए कहा है कि जिसे जाना था वो चले गए। अब ऐसा कोई नही है जो पार्टी छोड़कर जा रहा हो। वहीं जोशी ने चुनावी घमासान को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावी मुकाबले में कही न ठहरती है। प्रह्लाद जोशी ने हरीश रावत पर भी हमला बोला है। हरीश रावत पर जोशी ने बोलते हुए कहा है कि यदि हरीश रावत ने कुछ नही किया है तो फिर क्यो डर रहे है। सीबीआई या कोई केंद्रीय एजेंसी किसी को अकारण जेल नही भेज सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें